Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 17:32
नई दिल्ली : महाराष्ट्र के बल्लेबाज विजय जोल अपने राज्य की टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इस बीच वह बेंगलूर में अंडर-19 विश्व कप के अभ्यास शिविर में भाग लेंगे। भारत की अंडर-19 टीम का अंतिम अभ्यास शिविर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कल से शुरू होगा। महाराष्ट्र के कोच सुरेंद्र भावे ने कहा कि 19 वर्ष के बायें हाथ के बल्लेबाज के लिये यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि अपने पहले प्रथम श्रेणी सत्र में ही रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने का मौका मिलने के बावजूद वह उसमें नहीं खेल पाएंगे।
भावे ने कहा, मेरा मानना है कि नेट्स पर नीरस अभ्यास के बजाय रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलना बेहतर था लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते। पूरी टीम को ज्यादा नुकसान नहीं होगा क्योंकि हमारे पास उनकी जगह लेने के लिये अच्छे बल्लेबाज हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने जोल को सेमीफाइनल खेलने की अनुमति देने के लिये बीसीसीआई से आग्रह किया था। महाराष्ट्र ने हालांकि बंगाल को तीन दिन के अंदर हरा दिया और इसलिए जोल को शिविर के पहले दिन ही एनसीए पहुंचना होगा।
बीसीसीआई महाप्रबंधन क्रिकेट संचालन रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि जोल को छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि एसोसिएशन को पहले ही कह दिया गया था कि उसे केवल सेमीफाइनल में खेलने की अनुमति दी जाएगी। महाराष्ट्र 29 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाले रणजी फाइनल में कर्नाटक से भिड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 17:32