Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 20:37

कोच्चि : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे तेजी से एकदिवसीय मैचों में 5000 रन पूरे करने के मामले में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है।
कोहली ने गुरुवार को नेहरू स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में अपनी 86 रनों की पारी के दौरान छक्के के साथ इस मुकाम को हासिल किया। कोहली भारत के लिए सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 120वें मैच की 114वीं पारी में 5000 रनों का आंकड़ा छुआ है जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स ने 126 मैचों की 114 पारियों में यह रिकार्ड अपने नाम किया था।
कोहली ने 2008 (जून) में एकदिवसीय क्रिकेट में पर्दापण किया था और वह पांच साल पांच महीनों में ही इस मुकाम पर पहुंचने में सफल रहे। समय के लिहाज से भारत के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पांच साल से भी कम समय (चार साल 357 दिन) में 5000 रन पूरे किए थे। पारियों की बात की जाए तो रिचर्ड्स (114) और कोहली (114) के अलावा वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (118), वेस्टइंडीज के गार्डन ग्रीनीज (121), दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स (124) और भारत के सौरव गांगुली (126) पारियों में 5000 रन पूरा किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 20:37