विराट कोहली ने माना- उन्‍हें बेहतर बल्लेबाजी की जरूरत थी

विराट कोहली ने माना- उन्‍हें बेहतर बल्लेबाजी की जरूरत थी

विराट कोहली ने माना- उन्‍हें बेहतर बल्लेबाजी की जरूरत थीमुंबई : मुंबई इंडियन्‍स से आईपीएल मैच में पराजित होने वाली टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था लेकिन उन्हें बेहतर बल्लेबाजी की जरूरत थी।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल मैच में कल यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर 19 रन की जीत दर्ज की। मुंबई टीम ने रोहित (नाबाद 59) नाबाद अर्धशतक और कीरोन पोलार्ड (43) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 97 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया इसके जवाब में आरसीबी की टीम आठ विकेट पर 168 रन ही बना सकी।

कोहली ने कल यहां कहा कि लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। हम बेहतर समझ के साथ बल्लेबाजी कर सकते थे। एक और साझेदारी की जरूरत थी। हमें बेहतरीन शुरुआत मिली लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीम कड़ा क्रिकेट खेलती है और ऐसी चीजें हो जाती हैं। अगर हम बेहतर खेलते तो जीत सकते थे। हम उम्मीद नहीं छोड़ रहे। हमें अगले सात में से कम से कम पांच मैच जीतने होंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 7, 2014, 13:22

comments powered by Disqus