Last Updated: Saturday, February 1, 2014, 15:55

दुबई : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के दौरान व्यक्तिगत रूप से शानदार खेल दिखाने वाले विराट कोहली आज यहां जारी आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान के करीब पहुंच गये हैं। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 0-4 से शिकस्त मिली थी लेकिन कोहली ने पांच मैचों की श्रृंखला में 291 रन का योगदान दिया था। वह अभी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। इस प्रदर्शन से उन्हें 11 रेटिंग अंक मिले, जिससे उनके कुल 870 रेटिंग अंक हो गये और वह पहले स्थान पर चल रहे एबी डिविलियर्स से महज दो अंक पीछे हैं।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सूची में छठे नंबर से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहने वाले अगले खिलाड़ी हैं। शिखर धवन न्यूजीलैंड के खराब दौरे के कारण एक पायदान के नुकसान से 11वें स्थान पर खिसक गये। गेंदबाजी सूची में रविंद्र जडेजा तीन पायदान के नुकसान से नौंवे स्थान पर पहुंच गये।
इस बीच रास टेलर और केन विलियम्सन को बल्लेबाजों की रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। टेलर छह पायदान के फायदे से शीर्ष 10 में पहुंच गये हैं, वह 10वें स्थान पर हैं। टेलर ने पांच मैचों में सर्वाधिक 343 रन बनाये थे। विलिम्यसन को 361 रन बनाने से 20 पायदान का फायदा हुआ है, वह अपनी सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग पर पहुंच गये। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 1, 2014, 15:55