`सचिन, सहवाग और द्रविड़ का मिलाजुला रूप है विराट कोहली`

`सचिन, सहवाग और द्रविड़ का मिलाजुला रूप है विराट कोहली`

`सचिन, सहवाग और द्रविड़ का मिलाजुला रूप है विराट कोहली`आकलैंड : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने आज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का मिला जुला रूप बताया। क्रो का मानना है कि कोहली टीम के पुनर्निर्माण की धुरी हैं जिन्हें एक अच्छा अगुआ और लाखों का रोलमाडल बनना सीखना होगा।

उन्होंने अपने एक कॉलम में कहा कि कई मायने में यह युवा (कोहली) इन तीनों (सहवाग, तेंदुलकर और द्रविड़) का मिला जुला रूप है। इन सभी से सीखकर वह खुद को तैयार कर रहा है। वह अगला महान खिलाड़ी है। उसमें द्रविड़ की गंभीरता, सहवाग की आक्रामकता और सचिन की असाधारण रेंज है। क्रो ने कहा कि फिलहाल वह टीम के पुनर्निर्माण की धुरी है जबकि बिग थ्री की कमी पूरी करने आए खिलाड़ी संघर्ष कर रहे हैं। वह बल्लेबाजी क्रम का अगुआ है और उस पर बड़ी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने आईपीएल के पहले सत्र में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कोच के रूप में युवा कोहली को देखा था जो जल्दी ही ‘शिष्य से गुरू’ की जमात में आ गया है। उन्होंने कहा कि कई मायनों में वह जीवन के सार को समझ गया है। प्यार, कर्म और सीखने की कोशिश और वह भी काफी तेज। वह काफी तेजी से शिष्य से गुरू की श्रेणी में आ गया है और अगला चरण उस्ताद बनने का होगा और वह बनेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 15:05

comments powered by Disqus