`सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल सकते हैं विराट कोहली`। Virat Kohli may surpass Sachin Tendulkar one day: Gavaskar

`सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल सकते हैं विराट कोहली`

`सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल सकते हैं विराट कोहली`ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक तरह से दावा किया कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली में काफी क्षमता है और वे एक दिन सचिन से भी आगे जाएंगे। गावस्‍कर ने कहा कि विराट कोहली संन्यास ले रहे सचिन तेंदुलकर के वनडे में शतक के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं। कोहली इन दिनों 50 ओवर के प्रारूप में लगातार सैकड़े जड़ रहे हैं, जिससे उनकी क्षमता का पता चलता है। यदि यही क्रम जारी रहा तो वे एक दिन सचिन से आगे निकल सकते हैं।

गौर हो कि कोहली ने अभी तक 112 वनडे पारियां खेली हैं और 17 शतकों की मदद से 4919 रन बनाये हैं जबकि तेंदुलकर ने इतनी ही पारियों में आठ शतक से 4001 रन बनाये थे। जिस रफ्तार से यह युवा बल्लेबाज मौजूदा समय में शतक बना रहा है, उसे देखते हुए गावस्कर ने कहा कि कोहली वनडे में तेंदुलकर के 49 शतक के रिकार्ड को तोड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि रिकार्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। हम जानते हैं कि तेंदुलकर के कुछ रिकार्ड को तोड़ना असंभव है जैसे 200 टेस्ट मैच और न ही कोई उनके 51 टेस्ट शतक की उपलब्धि तक पहुंच सकता है।

गावस्कर ने कहा कि ‘लेकिन जिस तरह से विराट बल्लेबाजी कर रहा है, तेंदुलकर का 49 वनडे शतक का रिकार्ड पहुंच में दिखता है। अब विराट को इसे हासिल करने के लिये 32 और शतक की जरूरत है और भारतीय टीम जितने वनडे खेलती है उसे देखकर लगता है कि वह ऐसा कर सकता है। इसी क्रिकेट सत्र में विराट 20 या 22 शतक बना सकता है।

First Published: Friday, November 1, 2013, 11:58

comments powered by Disqus