विराट कोहली मुझे सचिन की याद दिलाते हैं : डोनाल्ड

विराट कोहली मुझे सचिन की याद दिलाते हैं : डोनाल्ड

विराट कोहली मुझे सचिन की याद दिलाते हैं : डोनाल्ड जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच और महान तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड ने कहा कि पहले टेस्ट में विराट कोहली के ‘जिम्मेदाराना’ शतक से उन्हें सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी की याद आ गई जब उन्होंने 1996 में एक टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण पर पलटवार किया था।

भारत के नये चौथे नंबर के बल्लेबाज के बारे में डोनाल्ड ने कहा, ‘मेरे दिमाग में सिर्फ एक शब्द आया और वह है जिम्मेदारी। कोहली ने बेहतरीन अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रदर्शन किया। इससे मुझे सचिन तेंदुलकर की याद आ गई जब वह 1996 में यहां आये थे। मैंने 1996 में कहा था कि भारत के आक्रमण में धार नहीं है ।’

डोनाल्ड ने पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कल कहा, ‘एक व्यक्ति जिसने हालात के अनुरूप और टीम के लिये खेला, वह तेंदुलकर था । मेरे दिमाग में वही याद आया जब मैने कोहली को बल्लेबाजी करते देखा।’ उन्होंने कहा कि ढीली गेंदों को नसीहत देने का कोहली का हुनर काबिले तारीफ है।

उन्होंने कहा, ‘कोहली ने जिस तरह अच्छी गेंदों को छोड़ा और ढीली गेंदों को नसीहत दी, वह तारीफ के काबिल है। उसने अपनी पारी को अच्छी रफ्तार दी।’ कोच ने कहा कि वह अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर से गिरफ्त नहीं छोड़ी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 15:26

comments powered by Disqus