Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 15:33

दुबई : भारत के विराट कोहली आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौवें क्रम पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर का अब तक का सबसे ऊंचा मुकाम है। आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी रैंकिंग में कोहली ने पहली बार शीर्ष-10 में प्रवेश किया। कोहली ने वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 38 और नाबाद 105 रनों की पारी की बदौलत यह मुकाम पाया।
शीर्ष-10 में सिर्फ दो भारतीय शामिल हैं। कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा सातवें क्रम पर हैं। पुजारा को हालांकि एक स्थान का नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने छठा क्रम हासिल किया है। मुम्बई के अजिंक्य रहाणे ने भी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार किया है। वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने वाले रहाणे को 15 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 46वें क्रम पर काबिज हैं। ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की सूची में शीर्ष भारतीय हैं। दो स्थान के नुकसान के बावजूद अश्विन शीर्ष-10 में विराजमान हैं। वह 10वें क्रम पर हैं। अश्विन हालांकि विश्व के सर्वोच्च वरीय हरफनमौला खिलाड़ी बने हुए हैं।
उधर, वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर भारत के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 302 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम आठ स्थानों की छलांग के साथ आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 12वें क्रम पर पहुंच गए हैं। यह उनके अब तक के करियर का श्रेष्ठ मुकाम है। मैक्लम टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज हैं। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ 12वें स्थान पर हैं। वार्नर को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टेस्ट में शतक लगाने के कारण यह उछाल मिली है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 15:33