Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 15:10

कुआलालम्पुर : पूर्व कप्तान कपिल देव ने मंगलवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य सिरमौर विराट कोहली विश्व क्रिकेट में किसी अन्य क्रिकेटर से ज्यादा रिकार्ड अपने नाम करेंगे।
कपिल का मानना है कि अगर कोहली चोटों से मुक्त रहता है तो दिल्ली के इस बल्लेबाज के पास सचमुच सचिन तेंदुलकर के करियर ग्राफ से भी ‘बेहतर’ करने का मौका है।
कपिल ने यहां कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि कोहली किसी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा रिकार्ड बनाएंगे। मैं तुलना नहीं करता। जैसे दूसरा डान ब्रैडमैन नहीं हो सकता, उसी तरह दूसरा सचिन तेंदुलकर नहीं हो सकता। लेकिन हां, कोहली में अपार प्रतिभा है, यह 24 वर्ष उम्र के खिलाड़ी को देखते हुए शानदार है और शायद वह तेंदुलकर के रिकार्ड से बेहतर कर सकता है। अगली पीढ़ी को पिछली पीढ़ी से बेहतर होना ही चाहिए।’
55 वर्षीय कपिल प्रतिष्ठित लारेस विश्व खेल पुरस्कार के एम्बेसडर हैं, जो बुधवार को यहां दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘कोहली ने दिखा दिया है कि उसमें किसी अन्य से ज्यादा काबिलियत और प्रतिभा है। अगर वह 32 या 34 साल तक इसी फिटनेस के साथ और बिना चोटों के खेलता है, तो वह उस जगह पहुंच सकता है जहां, न तो विवियन रिचर्डस और न ही सचिन तेंदुलकर के नाम कोई रिकार्ड हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 15:10