Last Updated: Sunday, May 4, 2014, 20:25

नई दिल्ली : केविन पीटरसन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज विशेषकर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन उनकी टीम के लिये इंग्लैंड के आगामी दौरे में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।
पीटरसन ने 2011 में पिछली श्रृंखला में तीन साल पहले लार्डस में पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर अहम भूमिका अदा की थी, जब इंग्लैंड ने 4-0 से वाइटवाश किया था।
भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में से एक करार करते हुए पीटरसन ने कहा, ‘‘यह शानदार श्रृंखला होगी। इंग्लैंड की टीम पुनर्गठन के दौर से गुजर रही है जबकि भारत के पास अपार बल्लेबाजी प्रतिभा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास पुजारा, विराट और मुरली विजय हैं। इन सभी के पास इंग्लैंड में रन बनाने की तकनीक है। यह महत्वपूर्ण होगा कि ये रन बनाये वर्ना यह समस्या हो सकती है।’’
भारत का पिछला इंग्लैंड दौरा शर्मनाक रहा था और टीम इस बार इसे बदलना चाहेगी।
पीटरसन ने कहा, ‘‘पिछली बार समस्या यह थी कि केवल राहुल (द्रविड़) ने ही रन जुटाये। लेकिन भारत की बल्लेबाजी काफी अच्छी है जिसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं।’’ भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर नौ जुलाई से 19 अगस्त तक पांच टेस्ट मैच खेलेगी जिसके बाद पांच वनडे और एक ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 20:25