Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 10:23

हैदराबाद : पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को प्रत्येक व्यक्ति से सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग करने की बात की और साथ ही कहा कि ड्राइविंग महज एक विशेषाधिकार नहीं है बल्कि एक ‘अहम जिम्मेदारी’ है। लक्ष्मण हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इस स्टाइलिश हैदराबादी बल्लेबाज ने सड़क सुरक्षा पर शिक्षा देने के लिये छह लघु फिल्मों में काम किया है जिसमें उन्होंने ड्राइविंग करते हुए जिम्मेदार बनने का संदेश दिया है।
लक्ष्मण ने यहां लघु फिल्मों के लॉन्च के मौके पर कहा, दुनिया में इंटरव्यू के दौरान जब मुझसे पूछा जाता है कि कौन सा स्थान सबसे खूबसूरत है तो मैं कहता हूं कि ट्रैफिक को छोड़कर हैदराबाद रहने के लिए खूबसूरत स्थल है। उन्होंने कहा, सुरक्षित ड्राइविंग सामान्य ज्ञान से आती है और यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। ड्राइविंग विशेषाधिकार नहीं है, यह एक अहम जिम्मेदारी है। लक्ष्मण ने कहा कि लघु फिल्में ट्रैफिक सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिए शानदार शुरुआत है जिससे वाहन चलाने वाले सड़क पर खुद अपनी और अन्य की जिम्मेदारी लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 10:21