ऐसी लंबी पारी खेलने का इंतजार था : रोहित

ऐसी लंबी पारी खेलने का इंतजार था : रोहित

ऐसी लंबी पारी खेलने का इंतजार था : रोहित जयपुर : नाबाद शतक जमाकर भारत को बड़ा लक्ष्य हासिल करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले मैन आफ द मैच रोहित शर्मा ने कहा कि बड़ी पारी खेलकर वह बहुत खुश हैं क्योंकि उन्हें लंबे समय से इसका इंतजार था। रोहित ने नाबाद 141 रन बनाये जिससे भारत ने एक विकेट पर 362 रन बनाकर आस्ट्रेलियाई स्कोर को बौना साबित कर दिया।

रोहित ने सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली बार शतक जमाया। इससे पहले मई 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी शतक लगाने वाले रोहित ने कहा, ‘मेरे लिये बड़ी पारी खेलना बहुत महत्वपूर्ण था। इसमें काफी लंबा समय लगा लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलता है। ’

उन्होंने कहा, ‘मैं शुरू से आखिर तक क्रीज पर टिके रहना चाहता था। मैं इस बात से सहमत हूं कि मैंने (पिछले कुछ समय में ) कुछ बेवकूफाना शाट खेलकर अपना विकेट गंवाया और इसलिए मुझे इस शतक की सख्त दरकार थी।’ रोहित ने शिखर धवन (95 ) और विराट कोहली (नाबाद 100 ) के शतकीय साझेदारियां की। उन्होंने कहा, ‘शिखर और मैं दोनों ही पिच को अच्छी तरह से समझते थे और हमने अच्छी रन गति बनाये रखी। विराट ने दमदार पारी खेली। उनकी पारी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। ’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 22:08

comments powered by Disqus