राष्ट्रीय पुरुष हाकी टीम के मुख्य कोच बने वाल्श । Walsh became head coach of the national men`s hockey team

राष्ट्रीय पुरुष हाकी टीम के मुख्य कोच बने वाल्श

नई दिल्ली : हाकी इंडिया ने तीन ओलंपिक में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले टैरी वाल्श को सीनियर पुरूष राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। हाकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा कि वाल्श की नियुक्ति यह सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है कि हमारी हाकी टीम के लिए उपयुक्त कार्यक्रम तैयार हो।

नए सत्र की शुरुआत दिल्ली में विश्व लीग के चौथे सत्र के साथ होगी और इसका अंत चैम्पियन्स ट्राफी के साथ होगा। इस बीच टीम तीन प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में भी हिस्सा लेगी जिसमें एफआईएच विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल शामिल हैं।

बत्रा ने कहा कि वाल्श टीम को उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा मुहैया कराएंगे। उनके पास ना सिर्फ अनुभव है बल्कि सीनियर पुरूष हाकी टीम को एक पेशेवर इकाई के रूप में विकसित करने के लिए सोच है। वाल्श ने कहा कि भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलना शानदार है। भारत को कोचिंग देना विश्व हाकी में सबसे बड़ी चुनौती माना जाता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 14:56

comments powered by Disqus