Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 17:00
हैदराबाद : दो मैचों के भीतर प्रभाव छोड़ने वाले मुंबई इंडियंस के लैंडल सिमंस ने कहा कि वह हर मैच में अर्धशतक बनाना चाहते हैं ताकि उनकी टीम प्लेआफ चरण तक पहुंच सके।
सिमंस (68) और अंबाती रायुडू (68) ने हैदराबाद के खिलाफ 130 रन की साझेदारी करके टीम को 158 रन के लक्ष्य तक आसानी से पहुंचाया।
सिमंस ने कहा, ‘‘एक टीम के तौर पर हम सभी मैच जीतकर प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करना चाहते हैं। मैं टीम को अच्छी शुरूआत देकर तेजी से रन बनाना चाहता हूं। मेरा मकसद हर मैच में अर्धशतक जमाने का है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आक्रामक बल्लेबाजी में यकीन करता हूं और मेरी भूमिका भी वही है। मैं आने वाले मैचों में शुरू ही से आक्रामक रुखा अपनाने की कोशिश करूंगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 17:00