वकार, मुरलीधरन ट्रेनिंग देंगे बंगाल के युवा क्रिकेटरों को

वकार, मुरलीधरन ट्रेनिंग देंगे बंगाल के युवा क्रिकेटरों को

वकार, मुरलीधरन ट्रेनिंग देंगे बंगाल के युवा क्रिकेटरों को कोलकाता : पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस और संन्यास ले चुके श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को आज बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) कोचिंग कार्यक्रम के लिये तीन साल के अनुबंध पर गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है जो 15 मार्च से शुरू होगा। यह विचार भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के दिमाग की उपज है। ये दोनों बंगाल के युवाओं के साथ कम से कम 30 दिन बितायेंगे। माना जाता है कि उनके अनुबंध की राशि प्रत्येक सत्र में 60-60 लाख रुपये की होगी।

गांगुली ने आज यहां कैब की कार्यकारी समिति की बैठक में इस योजना पर मुहर लगने के बाद पत्रकारों से कहा, यह वकार और मुरली के साथ सरल क्रिकेट कोचिंग सत्र होंगे, इसमें कुछ भी विशेष नहीं है। कार्यक्रम के पहले चरण में यूनिस और मुरलीधरन कैब के मान्यता प्राप्त क्लबों से चुने गये 200 खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 10, 2014, 21:49

comments powered by Disqus