Last Updated: Saturday, March 15, 2014, 17:22

कोलकाता : पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा कि पिछले दो से तीन दशकों में उन्होंने जितने गेंदबाज देखे हैं, उनमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं।
पूर्व कप्तान ने उन्हें एलन डोनल्ड से बेहतर आंकते हुए कहा, ‘मैं उसे पिछले 20-30 वर्षों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मानता हूं।’ यूनिस ने कहा, ‘यहां तक कि दक्षिण अफ्रीका में मुझे नहीं लगता कि उन्होंने बीते समय में स्टेन जैसा गेंदबाज पैदा किया होगा। मेरे लिये स्टेन निश्चित रूप से नंबर एक गेंदबाज हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 15, 2014, 17:22