Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 11:12

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने राष्ट्रीय टीम प्रबंधन को श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिये टीम में बदलाव करने और स्पिनरों की मददगार पिच बनाने की सलाह दी है। श्रीलंका ने दुबई में दूसरा टेस्ट मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। पाकिस्तान को अब सीरीज बराबर करने के लिये गुरूवार से शारजाह में होने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
वकार ने कहा, मुझे लगता है कि पाकिस्तान को इस मैच के लिये अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। उसे बायें हाथ के स्पिनर अब्दुल रहमान को अंतिम एकादश में रखने की जरूरत है। राष्ट्रीय टीम के इस पूर्व कोच ने कहा कि पाकिस्तान की यह घरेलू सीरीज है लेकन पहले दो टेस्ट मैचों में उसने स्पिनरों की मददगार पिचें नहीं बनायी जिसका उसे नुकसान हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 11:12