Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 15:37
सिडनी : आस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अमेरिका में बेसबाल खेल सकते हैं जहां सफल हिटर के पास साल में लाखों डालर कमाने का मौका होता है। वार्नर के मैनेजर टोनी कोनेली ने सिडनी डेली टेलीग्राफ को बताया कि सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा,‘डेव और मैने इस पर बात की है। देखते हैं कि आगे क्या होता है। फिलहाल उसका पूरा ध्यान एशेज श्रृंखला पर है। कोनेली ने कहा कि एशेज में वार्नर का शानदार फार्म उन्हें सालाना 50 लाख डालर का खिलाड़ी बना सकता है लेकिन बेसबाल में उनके प्रदर्शन से इसका कोई सरोकार नहीं होगा।
अमेरिका में बेसबाल में सर्वश्रेष्ठ हिटर्स के पास एक सत्र में दो करोड़ डालर कमाने का मौका होता है। टेलीग्राफ ने कहा कि बिग हिटर वार्नर ने बेसबाल टीमों का ध्यान भी खींचा है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 15:37