ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए अकरम पर जुर्माना

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए अकरम पर जुर्माना

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए अकरम पर जुर्मानालाहौर : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय के परिसर के समीप तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए अकरम का चलान किया गया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘वसीम को ट्रैफिक वार्डन ने रोका और उन्हें बताया कि वह 78 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं जबकि इस क्षेत्र में गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा है।’ पुलिस ने बताया कि अकरम ने बिना किसी बहस के 500 रुपए चलान भर दिया।

इस घटना से कुछ दिन पहले ही उमर अकमल को लाहौर में ट्रैफिक वार्डन से भिड़ने पर जेल की हवा खानी पड़ी थी। जमानत पर रिहा अकमल को तीन आरोपों में सुनवाई का सामना करना पड़ रहा है जिसमें वार्डन की कमीज फाड़ना और बदसलूकी भी शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 9, 2014, 18:38

comments powered by Disqus