वसीम अकरम ने की गौतम गंभीर की तारीफ

वसीम अकरम ने की गौतम गंभीर की तारीफ

वसीम अकरम ने की गौतम गंभीर की तारीफकोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजी कोच और प्रसिद्ध तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बुधवार को कप्तान गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि कप्तान ने खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने का जो काम किया वह अब सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन में नजर आ रहा है। केकेआर ने किंग्स इलेवन को बुधवार को क्वालिफायर-1 में हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

अकरम ने मैच के बाद कहा कि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने का पूरा श्रेय गंभीर को जाता है। गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं और पूरी टीम प्रतिभावान खिलाड़ियों से भरी है। रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान के बारे में अकरम ने कहा कि खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपना सर्वोत्तम खेल दिखा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 10:20

comments powered by Disqus