Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 10:59

बेंगलूर : वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने सोमवार को कहा कि वह बुधवार से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम की ओर से युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हैं।
गेल ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘‘हां, कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं। युवी भारतीय स्टार खिलाड़ी हैं और ऐसे बड़े नामों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना हमेशा खुशी देता है।’’ गेल ने कहा कि युवराज और वह प्रशंसकों का मनोरंजन कर सकते हैं और इस सत्र में टीम को फाइनल में पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘युवी और हम एक साथ गंगनम शैली में डांस शुरू करेंगे। मुझे यकीन है कि वह भी इसे लेकर उत्सुक होगा। हम मजा करने के लिए तैयार हैं।’’ गेल ने कहा कि पिछले दो सत्र में विफल रहने के बाद उनकी टीम इस बार ट्राफी जीतने के लिए बेताब है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 23:20