आईपीएल के अनुभव से वंचित हो रहे हैं: मो. हफीज

आईपीएल के अनुभव से वंचित हो रहे हैं: मो. हफीज

आईपीएल के अनुभव से वंचित हो रहे हैं: मो. हफीजकराची : पाकिस्तान के ट्वेंटी20 कप्तान मोहम्मद हफीज का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की स्वीकृति नहीं देने के मुद्दे को सुलझाना चाहिए। हफीज ने कहा, ‘‘यह हैरानी भरा है कि वषरें से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की स्वीकृति नहीं दी जा रही। यह विश्व स्तरीय लीग है और इससे काफी कुछ सीखा जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईपीएल के पहले सत्र में खेला था और मुझे सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग जैसे महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला जो सीखने के लिहाज से शानदार अनुभव था। मुझे लगता है हम आईपीएल में खेलने के इस अहम पहलू को गंवा रहे हैं।’’ आईपीएल के पहले सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले हफीज ने आईपीएल नीलामी को देखना बंद कर दिया है क्योंकि पाकिस्तान खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं होते।

हफीज ने कहा, ‘‘ऐसी चीज में रूचि दिखाने का कोई मतलब नहीं जिसका हिस्सा आप नहीं हो। लेकिन यह ऐसी समस्या है जिस पर हमारे क्रिकेट बोर्ड को गौर करना चाहिए और इसका हल निकालना चाहिए।’’ हफीज ने कहा, ‘‘यह विश्व स्तरीय टूर्नामेंट है और इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी इसका हिस्सा बनना चाहता है जहां बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी से रोमांच पैदा होता है।’’ पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि अगर मौका मिला जो वह इस लीग में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा हमेशा से मानना है कि खेलों और राजनीति को अलग रखा जाए।’’ बांग्लादेश में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के संदर्भ में हफीज ने कहा कि यह उनकी टीम के लिए कड़ा टूर्नामेंट होने वाला है। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के दौरान भारत का सामना भी करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि आईसीसी प्रतियोगिताओं में हमने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन मेरा मानना है कि अच्छा हो या खराब अतीत को अतीत ही रहने देना चाहिए। यह नयी प्रतियोगिता है और बेशक हम भारत के खिलाफ मुकाबले में काफी जुनून और जीत के जज्बे के साथ उतरेंगे।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 16, 2014, 17:30

comments powered by Disqus