हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं: साइना

हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं: साइना

हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं: साइना नई दिल्ली : उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में कनाडा के खिलाफ भारत की 5-0 की जीत से उत्साहित साइना नेहवाल ने कहा कि उनकी टीम की शुरूआत शानदार रही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि उन्हें एक समय में एक मैच पर ही ध्यान केंद्रित करना होगा।

साइना ने कहा, बहुत शानदार शुरूआत रही। टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और उम्मीद है कि आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करूंगी। हमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, लेकिन हांगकांग और थाईलैंड दोनों बहुत मजबूत टीमें हैं। टीम प्रतियोगिता कभी आसान नहीं होती। प्रत्येक मैच कड़ा होता है और आप कुछ भी नहीं कह सकते। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं।

विश्व में आठवें नंबर की साइना ने कहा कि भारतीय टीम को थाई खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिलेगी लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती है ताकि टीम अपनी सरजमीं पर अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने कहा, थाईलैंड के खिलाफ मुकाबला कड़त्र होगा और हम केवल अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं। यह टूर्नामेंट भारत में हो रहा है और यदि हम क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं तो यह अच्छा रहेगा।
(एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 23:47

comments powered by Disqus