हम 296 रन का टारगेट हासिल कर सकते थे: धोनी

हम 296 रन का टारगेट हासिल कर सकते थे: धोनी

हम 296 रन का टारगेट हासिल कर सकते थे: धोनीरांची : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां चौथे वनडे के बारिश से धुलने के बाद कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम द्वारा दिया गया 296 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था।

धोनी ने कहा कि उनकी टीम को इस लक्ष्य का पीछा करने के लिये अच्छी शुरूआत की जरूरत थी। आस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जेएससीए स्टेडियम में आठ विकेट पर 295 रन बनाये।

धोनी ने मैच के धुलने के बाद कहा, ‘यह पहले 15 ओवर पर निर्भर करता, कि हम कैसी शुरूआत करते। अगर हम विकेट नहीं गंवाते तो यह पिच बल्लेबाजी के लिये बेहतर बन जाती। ’ जब बारिश से मैच रूका तब भारत ने 4.1 ओवर में बिना विकेट खोये 27 रन बना लिये थे। अंपायरों ने मैदान पर ज्यादा पानी भरा होने के कारण इसे रद्द कर दिया।

धोनी ने कहा, ‘मौसम हमारे वश में नहीं है। कुछ हद तक आप थोड़े निराश होते हो लेकिन जो भी परिणाम हो, हमें स्वीकार करना होता है। हमें जैसी शुरूआत मिली थी, हम 20 ओवर का खेल भी खेल सकते थे। ’ भारतीय कप्तान ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (42 रन देकर तीन विकेट) की गेंदबाजी की भी तारीफ की जिन्होंने अपनी चकमा देती गेंदबाजी से प्रभावित किया।


धोनी ने कहा कि उसकी गेंद थोड़ी चकमा देने वाली थी। आप जैसा सोचते हो, वह उससे तेज गेंद डालता है। महत्वपूर्ण यही था कि उसने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट हासिल किये। उन्होंने कहा कि अंतिम ओवरों में वह लगातार यार्कर फेंक रहा था। भारत का क्षेत्ररक्षण काफी लचर रहा और टीम ने आज छह कैच छोड़े लेकिन धोनी ने क्षेत्ररक्षकों का समर्थन करते हुए कहा कि वे अगले मैच में अच्छी वापसी करेंगे।

उन्होंने कहा कि कभी कभार ऐसा होता है, कुछ स्टेडियम में गेंद देखना मुश्किल होता है। आस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बेली ने अपनी टीम के लिये 94 गेंद में 98 रन की पारी खेली और शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने भी मैच के धुलने पर निराशा व्यक्त की। बेली ने कहा कि यह क्रिकेट का अच्छा मैच हो सकता था। हमने ग्लेन मैक्सवेल की पारी से अच्छा स्कोर बनाया। पिच में थोड़ी स्विंग और सीम थी, उसने परिस्थितियों का अच्छा आकलन किया। (एजेंसी)



First Published: Thursday, October 24, 2013, 09:00

comments powered by Disqus