टेस्ट सीरीज में रफ्तार और उछाल का बेहतर सामना करेंगे : धोनी

टेस्ट सीरीज में रफ्तार और उछाल का बेहतर सामना करेंगे : धोनी

टेस्ट सीरीज में रफ्तार और उछाल का बेहतर सामना करेंगे : धोनी सेंचुरियन : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टेस्ट से पहले वनडे खेलने का फायदा यह है कि हम गति और उछाल के अनुरूप खुद को ढाल सके हैं। यह वनडे श्रृंखला का सकारात्मक पहलू रहा।’

दक्षिण अफ्रीका के हाथों वनडे श्रृंखला में मिली 0-2 से हार के सकारात्मक पहलुओं को लेते हुए कप्तान ने कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में पहले खेलने से उनकी टीम टेस्ट श्रृंखला में गति और उछाल का बेहतर ढंग से सामना कर सकेगी।

धोनी ने कल यहां तीसरा वनडे बारिश के कारण रद्द होने के बाद कहा, ‘टेस्ट से पहले वनडे खेलने का फायदा यह है कि हम गति और उछाल के अनुरूप खुद को ढाल सके हैं। यह इस वनडे श्रृंखला का सकारात्मक पहलू रहा।’ तीसरे वनडे में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के प्रदर्शन पर उन्होंने खुशी जताई।

उन्होंने कहा, ‘यदि कोई लंबा गेंदबाज सही लैंग्थ में गेंदबाजी करता है तो विकेट मिलते हैं। ईशांत ने गेंदबाजी कोच के साथ काफी मेहनत की और कुछ घरेलू मैच भी खेले थे। उसने आज उम्दा गेंदबाजी की।’ दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि उनके पास बेहतरीन हरफनमौला मौजूद थे।

धोनी ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के पास आला दर्जे के हरफनमौला हैं। जाक कैलिस बल्लेबाज भी हैं और गेंदबाज भी लिहाजा वे पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को उतार सकते थे। दक्षिण अफ्रीका खुशकिस्मत है कि उसके पास इतने गेंदबाज हरफनमौला हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 12, 2013, 15:03

comments powered by Disqus