हमने अभ्यास मैच से अपना लक्ष्य हासिल कर लिया: रोहित

हमने अभ्यास मैच से अपना लक्ष्य हासिल कर लिया: रोहित

हमने अभ्यास मैच से अपना लक्ष्य हासिल कर लिया: रोहितवांगारेइ : कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व अभ्यास मैच से अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है।

अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे के साथ अर्धशतक जमाने वाले रोहित ने ड्रा रहे मैच के बाद कहा, ‘हमने वह हासिल कर लिया, जो हम चाहते थे। सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं जो टेस्ट श्रृंखला से पहले अच्छा संकेत है। हम अब टेस्ट के लिए तैयार हैं।’ रोहित ने तीन विकेट लेने वाले ईश्वर पांडे की तारीफ करते हुए कहा, ‘पांडे ने बेहतरीन गेंदबाजी की। हालात को देखते हुए उसने गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए। सभी तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’

उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को रोटेट करते रहना जरूरी था। उन्होंने कहा, ‘यदि आप उनके गेंदबाजी विश्लेषण को देखे तो सभी ने 15-15 ओवर फेंके जो अच्छा अभ्यास है। हमें गेंदबाजों को रोटेट करना था और सभी को मौका देना था।’ उन्होंने एक बार फिर नाकाम रहे शिखर धवन और मुरली विजय का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह निराशाजनक है कि वे लंबे समय नहीं खेल सके। उन्होंने उपयोगी पारियां खेली। रन नहीं बना पाना हमेशा निराशाजनक होता है लेकिन यह कोई मसला नहीं है। एक अच्छी पारी से हालात बदल जाते हैं।’

रोहित ने कहा कि वनडे श्रृंखला के खराब प्रदर्शन को भुलाकर अब टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मानसिक रूप में हमें इसके लिए तैयार होना होगा और हम तैयार हैं। शुक्र है कि कोई चोटिल नहीं है। हम कल रवाना होंगे और कल कोई अभ्यास नहीं होगा। टेस्ट से एक दिन पहले हम अभ्यास करेंगे। यह काफी थकाऊ है लेकिन आप यह अहम है कि आप मानसिक रूप से खुद को इसके अनुरूप कैसे ढालते हैं।’

उन्होंने कहा कि एम एस धोनी और विराट कोहली के अंतिम एकादश में लौटने से मैच से पहले यह अच्छा सत्र होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 3, 2014, 14:42

comments powered by Disqus