हमने दिमाग से क्रिकेट नहीं खेली: ब्रेंडन मैकुलम

हमने दिमाग से क्रिकेट नहीं खेली: ब्रेंडन मैकुलम

हमने दिमाग से क्रिकेट नहीं खेली: ब्रेंडन मैकुलम चटगांव : श्रीलंका और न्यूजीलैंड के कप्तानों ने स्पिनर रंगना हेराथ की अदभुत गेंदबाजी की तारीफ की और इसे अविश्वसनीय और उत्कृष्ट बताया। हेराथ के पांच विकेटों की मदद से श्रीलंका ने न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की।

श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान लसिथ मलिंगा ने कहा कि पिच निरंतर धीमी हो रही थी। मैंने अपने स्पिनरों पर विश्वास किया। हम इस तरह के अवसर का इंतजार कर रहे थे और सफल रहे। मलिंगा ने कहा कि रंगना अपने मौके का इंतजार कर रहे थे और उन्होंने अच्छी तरह से खुद को साबित किया। हमारे पास कुछ अच्छे स्पिनर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम भी श्रीलंकाई स्पिनरों से बहुत प्रभावित हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 1, 2014, 10:11

comments powered by Disqus