Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 14:12

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि हिंसा का शिकार बांग्लादेश में सुरक्षा चिंताओं के कारण उनकी टीम सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद ही एशिया कप में खेलेगी। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशरफ उल हक ने बोर्ड की बैठक के बाद मीडिया से कहा था कि किसी भी टीम को एशिया कप में खेलने को लेकर कोई परेशानी नहीं है और टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 16 फरवरी से शुरू होगा। पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने हालांकि एसीसी अधिकारी के बयान के विपरीत टिप्पणी की है।
सेठी ने कहा, ‘‘एसीसी की बैठक के बाद मुझे मीडिया में आए कई बयान देखने को मिले, विशेषकर एसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के, जिनसे सुझाव जाता है कि पीसीबी और अन्य प्रतिस्पर्धी देशों को बांग्लादेश में खेलने को लेकर कोई आशंका नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेशक यह स्थिति उसके विपरीत है जिसकी जानकारी हमारे सीओओ सुभान अहमद ने एसीसी बैठक में दी थी। पीसीबी को बांग्लादेश में सुरक्षा की स्थिति को लेकर आशंका है विशेषकर पाकिस्तान के संदर्भ में।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 14:12