Last Updated: Saturday, October 19, 2013, 23:33

मोहाली: आस्ट्रेलिया ने सात मैचों की मौजूदा श्रृंखला के तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां लगातार तीसरी बार 300 से अधिक रन बनाने के बाद चार विकेट से जीत दर्ज की जिसके बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम की गेंदबाजी चिंता का विषय है।
धोनी ने 121 गेंद में नाबाद 139 रन की पारी खेलकर भारत को नौ विकेट पर 303 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया लेकिन जेम्स फाकनर ने सिर्फ 29 गेंद में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेलकर आस्ट्रलिया को जीत दिला दी।
फाकनर और एडम वोजेस (नाबाद 76) की जोड़ी ने सिर्फ 8.2 ओवर में सातवें विकेट के लिए 91 रन की अटूट साझेदारी की और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अंतिम कुछ ओवर निराशाजनक रहे। यह चिंता की बात है और यह बद से बदतर होता जा रहा है। थोड़ी ओस भी थी लेकिन यह पिछले मैच जितनी नहीं थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको गेंदबाजों को कुछ बताने की जरूरत नहीं होती। उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी और अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।’’
बल्लेबाजी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 76 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन धोनी ने तूफानी पारी खेलकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। धोनी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम इससे बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। इस तरह के विकेट पर हम भाग्यशाली रहे कि 300 रन से अधिक का स्कोर खड़ा कर पाए। ऐसा लग रहा था कि हम 250 रन के आसपास बनाएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में हमारी शुरुआत अच्छी रही। जडेजा ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें कामचलाउ गेंदबाजों से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।’’ भारत को अगला मैच रांची में खेलना है और धोनी ने कहा कि वह अपने गृहनगर में खेलने को लेकर उत्सुक हैं।
दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के कप्तान जार्ज बैली ने जीत का श्रेय फाकनर को दिया। बैली ने कहा, ‘‘फाकनर ने बेहतरीन हिटिंग का नजारा पेश किया। अगर मैं धोनी का कैच पकड़ लेता तो हमें 20 से 30 रन कम का लक्ष्य मिलता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी गेंदबाजी अच्छी थी विशेषकर पिछले मैच के बाद। 300 के स्कोर का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन हम जब मैदान पर उतरे तो आश्वस्त थे। कोई मैच आसान नहीं होता।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 19, 2013, 23:33