Last Updated: Friday, May 9, 2014, 22:00
मुंबई : चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आज कहा कि उनकी टीम को पिछले मैच में ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी से तेजी से उबरना होगा और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच में वापसी करते हुए जीत दर्ज करनी होगी।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने यहां मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, (दो दिन पहले कटक में) प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हमने मैक्सवेल के प्रभाव पर बात की थी। सकारात्मक चीज यह रही कि हमने 190 (187 रन) रन बनाए। हमारी बल्लेबाजी अच्छी लग रही है लेकिन मैक्सवेल ने इस टूर्नामेंट में हमें काफी दबाव में डाला है।
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले आस्ट्रेलिया के मैक्सवेल ने आठ छक्कों और छह चौकों की मदद से सुपरकिंग्स के खिलाफ 90 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने चार विकेट पर 231 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम छह विकेट पर 187 रन ही बना सकी और 44 रन से मैच हार गई। चेन्नई की यह दूसरी हार थी। पहली हार भी उसे पंजाब के खिलाफ ही यूएई में मिली थी।
फ्लेमिंग ने कहा, लेकिन बाकी मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें वापसी करनी होगी और इस मैच में अच्छा खेलना होगा। हमें एक और मैच जीतना होगा जो काफी अहम है।(एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 22:00