हम 25 से 30 रन और बना सकते थे : कोहली

हम 25 से 30 रन और बना सकते थे : कोहली

हम 25 से 30 रन और बना सकते थे : कोहलीफतुल्लाह : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में हार के लिये ओस को जिम्मेदार ठहराया लेकिन साथ ही कहा कि यदि उनके बल्लेबाजों ने चतुराई दिखायी होती और 25-30 रन और जोड़े होते तो परिणाम भिन्न होता।

श्रीलंका ने भारत को नौ विकेट पर 264 रन ही बनाने दिये और फिर आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मध्यक्रम लड़खड़ाने के कारण भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम बल्लेबाजी में अधिक बुद्धिमानी से काम ले सकते थे। हम 25-30 रन और जोड़ सकते थे।’’ उन्होंने हालांकि गेंदबाजों की प्रशंसा की और कहा कि काफी ओस पड़ने के बावजूद वे मैच को आखिर ओवर तक ले जाने में सफल रहे।

कोहली ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। आखिर में काफी ओस पड़ रही थी। हमने इतनी अधिक ओस की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि कल इतनी ओस नहीं थी लेकिन श्रेय गेंदबाजों को जाता है जो मैच को आखिरी ओवर तक ले गये। (रविंद्र) जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की।’’

भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम को इस मैच की गलतियों से सबक लेकर पाकिस्तान के खिलाफ दो मार्च को होने वाले महत्वपूर्ण मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें जल्द ही अगले मैच के लिये तैयार होना होगा। हमें अगले मैच के लिये उन क्षेत्रों में जल्द से जल्द सुधार करना होगा जिनमें हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 1, 2014, 00:22

comments powered by Disqus