हमें लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है : हैडिन

हमें लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है : हैडिन

हमें लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है : हैडिन जयपुर : आस्ट्रेलिया ने भले ही एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 72 रन की शानदार जीत के साथ की हो लेकिन उप कप्तान ब्रैड हैडिन का मानना है कि उनकी टीम को सात मैचों की श्रृंखला में भारत को हराने के लिये अपने खेल में आगे सुधार करना होगा।

हैडिन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम पर होने वाले दूसरे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम पहला मैच जीतने में सफल रहे। जीत से शुरूआत अच्छी रही लेकिन यह सात मैचों की श्रृंखला है और आपको लगातार अपने खेल को बेहतर बनाने की जरूरत होगी। कल के मैच में अच्छा खेलना बेहद महत्वपूर्ण है।’’

आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने उम्मीद जतायी कि यह बड़े स्कोर वाला मैच होगा और परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘यहां की परिस्थितियां अच्छी है और यह एक और बड़े स्कोर वाला मैच होगा। विकेट से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। शेन वाटसन और जेम्स फाकनर ने यहां हाल में काफी मैच खेले हैं और उन्होंने बताया कि यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट है।’’

हैडिन ने कहा, ‘‘पिच पर कुछ घास भी है और मुझे उम्मीद है कि हमारे गेंदबाजों को इस पर गेंदबाजी करने में मजा आएगा। हमने पहला मैच जीता लेकिन हमें लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है क्योंकि अभी छह मैच बचे हुए हैं। हमने अच्छी साझेदारियां निभायी थी लेकिन फिर भी हमने 20 रन कम बनाये। हमें कुछ विभागों पर काम करने की जरूरत है क्योंकि आखिर में हमने काफी विकेट गंवाये।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 18:58

comments powered by Disqus