Last Updated: Tuesday, February 25, 2014, 17:26
हैदराबाद : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ का मानना है कि वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम को तीनों प्रारूपों में मजबूत बनने के लिये सभी विभागों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। विश्वनाथ ने कल यहां क्रिकेट अकादमी के उदघाटन के अवसर पर कहा कि अगले विश्व कप से पहले विदेशों में खेलने के अनुभव से टीम को मदद मिलेगी। आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार विश्वनाथ ने कहा कि देश में जरूरी आधारभूत ढांचे और कोचों के बिना क्रिकेट अकादमियां खुल रही है। उन्होंने कहा कि उसी व्यक्ति को कोच बनाया जाना चाहिए जिसने क्रिकेट खेली हो। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 17:26