बीसीसीआई से मिली थी धमकी : पीसीबी पूर्व अध्यक्ष

बीसीसीआई से मिली थी धमकी : पीसीबी पूर्व अध्यक्ष

बीसीसीआई से मिली थी धमकी : पीसीबी पूर्व अध्यक्षकराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के ढांचागत बदलावों का विरोध करने के लिए उन्हें धमकी दी थी। अशरफ ने लाहौर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने पाकिस्तान को लेकर धमकी दी थी लेकिन हमारा रूख साफ था। हम किसी भी ऐसी चीज का समर्थन नहीं कर सकते थे जो हमारे हितों और हमारी क्रिकेट के खिलाफ जाती। ’’

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आईसीसी में किये गये बदलावों में पाकिस्तान के मामले को सही तरह से नहीं रख पाने के कारण पिछले सप्ताह अशरफ को बर्खास्त करके उनकी जगह नजम सेठी को पीसीबी अध्यक्ष बना दिया था। आईसीसी बोर्ड की जिस बैठक में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को अधिकतर अधिकार दिये गये, उसमें पाकिस्तान ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था।

अशरफ ने कहा कि पाकिस्तान के आधिकारिक रवैये को लेकर दो बार पीसीबी संचालन बोर्ड को विश्वास में लिया गया था और उसका रूख साफ था कि पाकिस्तान को ढांचागत बदलाव का समर्थन नहीं करना चाहिए। अशरफ ने कहा कि अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने हमेशा भारत के साथ बेहतर कामकाजी रिश्ते रखने और द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की बहाली का प्रयास किया। उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह थी कि पिछले दिसंबर 2012 में हम अपनी टीम को भारत भेजने पर राजी हुए थे जबकि उसका हमें कोई वित्तीय लाभ नहीं हुआ था।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 09:52

comments powered by Disqus