Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 14:43

अहमदाबाद : राजस्थान रायल्स पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम अब भी मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में बनी हुई है।
रायल्स पर मिली जीत के बाद रोहित ने कहा, ‘हालांकि चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही हैं, हमें अब लगातार आगे बढ़ना होगा। आप नहीं जानते कि क्या हो सकता है। हम अब भी टूर्नामेंट में बने हुए हैं। ’ गत चैम्पियन मुंबई के अभी तक 11 मैचों में केवल आठ अंक हैं और टीम प्ले आफ में स्थान हासिल करने की दौड़ में खुद को कायम रखने की कोशिश में है। मुंबई की टीम संयुक्त अरब अमीरात के पहले चरण में एक भी मैच अपने नाम नहीं कर सकी थी।
रोहित ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि हमें जो टीम मिली है, वह प्रतिभाशाली है और इसमें काफी काबिलियत है। लेकिन हम टूर्नामेंट के शुरूआत में एकजुट नहीं हो सके। हम शुरू में पांच में से पांच मैच गंवा बैठे जो स्वीकार्य नहीं था। हमारी जैसी टीम के होते हुए मैं ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर रहा था। लेकिन ऐसा होता है। हमें आगे बढ़ना होगा। ’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 14:43