क्लार्क ने कहा-बाकी दो टेस्ट में ढिलाई नहीं बरतेंगे

क्लार्क ने कहा-बाकी दो टेस्ट में ढिलाई नहीं बरतेंगे

क्लार्क ने कहा-बाकी दो टेस्ट में ढिलाई नहीं बरतेंगे पर्थ : आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो एशेज टेस्ट मैचों में किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतेगी। आस्ट्रेलिया की निगाहें इन दोनों मैचों में जीत दर्ज करके 5-0 से क्लीन स्वीप करने पर लगी हैं।

श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त लेने के बावजूद क्लार्क ने कहा कि आस्ट्रेलिया मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को और दर्द देने की कोशिश करेगा। कप्तान के रूप में पहली बार एशेज श्रृंखला जीतने वाले क्लार्क ने कहा, ‘‘यह खास अहसास है। आपको ड्रेसिंग रूम में एक भी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ ऐसा नहीं मिलेगा जो कहेगा कि यह उसके करियर का चरमोत्कर्ष नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज रात तक 3-0 की जीत का लुत्फ उठा सकता हूं। मैं इस अहसास का आनंद लूंगा लेकिन मैं आपको गारंटी देता हूं कि हमारी टीम आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होगी।’’ क्लार्क ने कहा, ‘‘हम मेलबर्न में पूरी तैयारियों के साथ उतरेंगे और वही सब कुछ करेंगे जो हमने पहले तीन टेस्ट मैचों में किया।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 22:09

comments powered by Disqus