Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 22:26

हैमिल्टन : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज कहा कि अगर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की की श्रृंखला में अपनी उम्मीदें जीवंत रखनी है तो तीसरे एकदिवसीय मैच से पूर्व कुछ बदलाव करने होंगे। वर्षा से प्रभावित दूसरे वनडे में आज यहां न्यूजीलैंड के हाथों 15 रन की शिकस्त के साथ भारत ने दुनिया की नंबर एक वनडे टीम की रैंकिंग भी गंवा दी। न्यूजीलैंड श्रृंखला में अब 2-0 से आगे चल रहा है।
धोनी ने कहा, बेशक हमें कुछ चीजें बदलनी होगी और देखना होगा कि हम अपना क्रिकेट कैसे खेलेंगे। यह काफी अहम है। कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि जब आपको मौका मिले तो आप मैच जीतो। टीम के मनोबल के बारे में धोनी ने कहा कि लड़के मानसिक रूप से मजबूत हैं और वे हमेशा ड्रेसिंग रूम के माहौल को सकारात्मक बनाए रखते हैं।
भारतीय कप्तान ने कहा, जहां तक मनोबल की बात है तो ड्रेसिंग रूप का माहौल शानदार है। हम हमेशा इस बात पर जोर देते हें कि क्रिकेट का ड्रेसिंग रूम के माहौल पर अधिक असर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, हां, ये एक दूसरे से जुड़ी चीजें हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि जब आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो तो ड्रेसिंग रूम अलग हो और जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हो तो सभी चीजें बदल जाएं। हम ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल बनाए रखने में सफल रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम जीत रहे हैं या हार रहे हैं।
धोनी ने इस बीच अपने बल्लेबाजों विशेषकर सलामी बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने और अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलने को कहा। भारतीय कप्तान ने कहा, विकेट नहीं गंवाने के मामले में हमारी शुरूआत अच्छी रही। लेकिन अगर आप 290 के आसपास रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हो और पहले 10 ओवर में 38 रन के आसपास के स्कोर पर दो विकेट गंवा देते हो जो मध्य क्रम के लिए मुश्किल हो जाती है विशेषकर ऐसी विकेट पर जिस पर बारिश के कारण दोहरी गति से गेंद आ रही हो। उन्होंने कहा, अच्छी शुरूआत के बाद सलामी बल्लेबाजों को कुछ अधिक समय तक टिकना चाहिए जिससे कि वह कुछ और शाट खेल सकें, कुछ और रन बना सकें और मध्य क्रम पर से कुछ दबाव कम कर सकें। धोनी का मानना है कि दिन रात्रि के मैच में बारिश के व्यवधान ने उनकी टीम की लय को प्रभावित किया।
उन्होंने कहा, जब भी मैच में बारिश का व्यवधान पड़ता है और ओवरों की संख्या घटाई जाती है तो दूसरी टीम को फायदा होता है। अगर मैच सीधे 20 ओवर का हो जाता है तो बाद में खेलने वाली टीम को फायदा होता है क्योंकि आपको अपना लक्ष्य पता होता है और आपके पास 10 विकेट होते हैं। लेकिन अगर 10 से 15 ओवर कम होते हैं तो आप घाटे की स्थिति में होते हो क्योंकि आपको काफी अच्छी शुरूआत करनी होती है और पूरे 35 ओवर के दौरान लय बनाए रखनी होती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे आकलैंड में खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 22:22