Last Updated: Friday, October 25, 2013, 18:38

कटक : भारतीय आलराउंडर रविंदर जडेजा ने शुक्रवार को यहां कहा कि उनकी टीम अभी करो या मरो की स्थिति में है और यदि शनिवार का मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। आस्ट्रेलिया अभी श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। रांची में चौथा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि यहां भी बारिश के कारण खेल होने की संभावना क्षीण है।
यदि कल का मैच भी रद्द हो जाता है तो फिर केवल दो मैच (नागपुर और बेंगलुरू) ही बचे रहेंगे और भारत को श्रृंखला जीतने के लिये इन दोनों में जीत दर्ज करनी होगी।
जडेजा ने पांचवें वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि यह मैच हो क्योंकि हम 1-2 से पीछे चल रहे हैं। हम पर इस तरह का बहुत अधिक दबाव नहीं है। यदि यह मैच नहीं होता है तो फिर हमें बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘परिस्थितियों पर हमारा नियंत्रण नहीं है और हम बारिश को लेकर कुछ नहीं कर सकते लेकिन हम आखिर के दो मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। यह घरेलू श्रृंखला है और इसएिल हमें सभी मैच स्थलों से मदद मिलेगी।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 18:38