Last Updated: Monday, October 21, 2013, 17:44

रांची : मोहाली में इशांत शर्मा को 48वें ओवर में पीट कर हारा हुआ मैच जीतने से कंगारुओं का उत्साह इतना बढ़ा हुआ है कि अब उन्होंने यहां चौथे एकदिवसीय मैच में रांची के राजकुमार भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को जमने ही न देने की पूरी योजना बनायी है जिससे उनके गृहनगर का उत्साह ठंडा किया जा सके।
धोनी के गृहनगर रांची में श्रृंखला का चौथा वनडे खेलने यहां पहुंची आस्ट्रेलियाई टीम के धुंआधार बल्लेबाज ग्लेन जेम्स मैक्सवेल ने सोमवार को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई टीम ने पुणे के मैच की तरह मोहाली में भी धोनी को घेरने और स्कोर न करने देने की पूरी योजना बनायी थी लेकिन कुछ चूक के चलते हमारी रणनीति कामयाब नहीं हो सकी लेकिन धोनी के गृहनगर रांची में हम उन्हें जमने ही नहीं देंगे।’’
मैक्सवेल ने दो टूक कहा कि धोनी को आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ‘डाट’ गेंद फेंककर दबाव में ला देंगे और फिर उन्हें जमने का मौका ही नहीं दिया जायेगा।
जब उनसे पूछा गया कि धोनी ने मोहाली में जिस तरह बेरहमी से आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई की और 139 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे उसका आस्ट्रेलिया के पास क्या इलाज है, मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हमने धोनी को शुरू में ही जीवनदान दे दिया था जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। लेकिन धोनी को उनके गृहनगर में हम कोई मौका नहीं देने वाले हैं।’’
मैक्सवेल ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया की मोहाली में जीत शानदार थी और उससे पूरी टीम का हौसला बढ़ गया है और इसका लाभ उठाकर टीम रांची में ही बढ़त 3-1 करना चाहती है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 17:44