Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 17:12
आकलैंड : वेस्टइंडीज ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को दो विकेट से हराकर मौजूदा दौरे पर पहली बार जीत का स्वाद चखा।
ड्वेन ब्रावो की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड की पारी को 42.1 ओवर में 156 रन पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज को जीत के आसान लक्ष्य तक पहुंचने में काफी पापड़ बेलने पड़े। वेस्टइंडीज ने 27.3 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
डेरेन सैमी ने 27 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए जबकि दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। सैमी ने मिशेल मैकक्लीनागन को एक छक्का और चौका लगाकर आखिरी 10 रन लिए। न्यूजीलैंड के लिये मैकक्लीनागन ने पांच और मिल्स ने दो विकेट लिये।
इससे पहले दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती थी। 22 महीने बाद मैदान पर लौटे कीवी बल्लेबाज जेस्सी राइडर की वापसी इस मैच के आकर्षण का केंद्र थी लेकिन वह सिर्फ पांच गेंद तक टिक सके। इसके बाद कीवी पारी का पतन शुरू हो गया।
न्यूजीलैंड के लिए ब्रेडन और नाथन मैकुलम ने मिलकर 98 रन बनाये जबकि बाकी नौ बल्लेबाज सिर्फ 49 रन का योगदान दे सके और नौ रन अतिरिक्त रहे। वेस्टइंडीज के लिये ब्रावो ने 44 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रवि रामपाल और जासन होल्डर को दो दो विकेट मिले।
राइडर (0) ने रामपाल की बाहर जाती गेंद पर कवर में डेरेन ब्रावो को कैच थमाया। इसके बाद रामपाल ने मार्टिन गुप्टिल (2) को पगबाधा आउट किया। होल्डर ने रोस टेलर (3) को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड के तीन विकेट 10 रन पर गिर गए और इस झटके से टीम उबर ही नहीं सकी।
ब्रावो ने अपने पहले ओवर में कोरी एंडरसन (13) को पवेलियन भेजा जिनका कैच लांग आफ पर लैंडल सिमंस ने लपका। जिम्मी नीशाम (10) उनका दूसरा शिकार रहे। वहीं 57 गेंद में 51 रन बनाने वाले मैकुलम को उन्होंने पगबाधा आउट किया। मैकुलम ने वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 26, 2013, 17:12