Last Updated: Monday, March 3, 2014, 13:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोलंदन: खबरों के मुताबिक वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा कथित तौर पर इन दिनों पूर्व मिस स्कॉटलैंड जेमी बोअर्स के साथ डेटिंग कर रहे हैं। मैनचेस्टर युनाइटेड और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के स्टार फुटबाल खिलाड़ी ड्वाइट यार्क ने बोअर्स और लारा के बीच दोस्ती कराई थी। बोवर्स वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज से 20 वर्ष छोटी हैं।
एक वेबसाइट के मुताबिक यह हमारी दोस्ती के शुरूआती दिन हैं। मैं किसी को इसके बारे में बताना नहीं चाहती लेकिन ब्रायन इसे लेकर सबके बीच चर्चा कर रहे हैं। बोअर्स ने कहा कि लारा रोमांटिक, मजाकिया इंसान हैं।
गौर हो कि 44 साल के लारा को विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। लारा के नाम कई कीर्तिमान दर्ज हैं। उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट की सबसे बड़ी (501) और टेस्ट मैचों की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी (नाबाद 400) दर्ज हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, March 3, 2014, 13:51