...जब कोटला में गावस्कर ने की थी ब्रैडमैन की बराबरी

...जब कोटला में गावस्कर ने की थी ब्रैडमैन की बराबरी

...जब कोटला में गावस्कर ने की थी ब्रैडमैन की बराबरीनई दिल्ली : दिन 29 अक्टूबर और शतक भी 29वां। अपने जमाने के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आज से ठीक 30 साल पहले 29 अक्टूबर 1983 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में 121 रन की आकषर्क पारी खेलकर महान डॉन ब्रैडमैन के सर्वाधिक टेस्ट शतक के तत्कालीन रिकॉर्ड की बराबरी की थी। गावस्कर की इस ऐतिहासिक पारी के बारे में विजडन ने लिखा था, गावस्कर ने ऐतिहासिक महत्व का शतक लगाया था। यह उनका 29वां टेस्ट शतक था जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक के डोनाल्ड ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की।

विजडन के अनुसार, ढुलमुल शुरूआत के बाद वह अपनी लय में आ गये थे और उन्होंने इस तरह की प्रवाहमय बल्लेबाजी की केवल 37 गेंद पर 50 रन तक पहुंच गये। इसके बाद हालांकि उन्होंने कुछ सतर्कता बरती लेकिन अपने स्ट्रोक्स से रोमांचित किया। वह तीन घंटे में शतक तक पहुंच जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने 94 गेंद खेली थी और यह टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक था। भारतीय क्रिकेट के लिये 1983 विशेष महत्व रखता है क्योंकि यही वह वर्ष था जबकि भारत ने विश्व कप जीता था। इसी वर्ष गावस्कर सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। दिल्ली में लगाये गये शतक से पहले हालांकि परिस्थितियां गावस्कर के अनुकूल नहीं थी। उस मैच को कवर करने वाले वरिष्ठ खेल पत्रकार पदमपति शर्मा ने कहा कि कानपुर में खेले गये पहले मैच में जल्दी आउट होने के कारण गावस्कर की काबिलियत पर ही सवाल खड़े किये जाने लगे थे।

उन्होंने कहा, गावस्कर ने तब अंबेडकर स्टेडियम के बगल में स्थित नेट्स पर अकेले अभ्यास किया था। उन्होंने संन्यास ले चुके करसन घावरी को विशेष रूप से मुंबई से बुलाया था और 20 गज की दूरी से शॉर्ट पिच गेंदों का अभ्यास किया था। यही वह मैच था जब गावस्कर ने पहली बार स्कल कैप पहनी थी। गावस्कर ने अपनी पारी में 128 गेंद खेली तथा 15 चौके और दो छक्के लगाये। अपनी इस पारी के दौरान वह तब टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बने थे। इसी सीरीज के चेन्नई में खेले गये छठे और आखिरी टेस्ट मैच में गावस्कर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 236 रन बनाकर ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया था। यह गावस्कर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर भी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 17:40

comments powered by Disqus