Last Updated: Monday, December 16, 2013, 11:48
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बढ़ती उम्र का असर न सिर्फ खिलाड़ियों पर दिखता है बल्कि अंपायरों पर भी इसका असर पड़ता है। ऐसा ही ऐशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में अंपायरिंग के दौरान देखने को मिला। अंपायर बिली बॉडन ने अंपायरिंग करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर को छह गेंदों के स्थान पर पांच गेंदों पर ही रोक दिया और बेन स्टोक्स से एक गेंद ज्यादा करवा दी। अगर ऐसे ही अंपायरिंग होती रही तो अंपायर पर भी सवाल उठने लगेंगे। उनकी यह गलती टि्वटर पर चर्चा का विषय बन गई।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में शुक्रवार को बॉडेन ने ओवर की गेंदें गिनने में गलती कर दी थी। रिपोर्ट के अनुसार बॉडेन ने 39वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड को पांच गेंदों पर ही रोक दिया जबकि 45वें ओवर पर बेन स्टोक्स से एक गेंद ज्यादा करवा दी। गौरतलब है कि इस साल के मध्य में आईसीसी के एलीट अंपायरिंग पैनेल से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद उन्हें अब टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने के लिए बुलाया गया है।
First Published: Monday, December 16, 2013, 11:46