भारत के खिलाफ आक्रामक खेल जारी रखेंगे : मैकलेनगन

भारत के खिलाफ आक्रामक खेल जारी रखेंगे : मैकलेनगन

हैमिल्टन : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनगन ने कहा कि उनकी टीम चोटी की अन्य टीमों को संदेश देने के लिये भारत के खिलाफ वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला में आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी। नेपियर में रविवार को पहले वनडे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से उलझने वाले मैकलेनगन ने कहा, ‘वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम उनके प्रति हमदर्दी दिखाये। हम उनके सामने अच्छा बनने की कोशिश नहीं करेंगे। हम उनकी आंख से आंख मिलाएंगे।

हम उन्हें दिखाना चाहते हैं कि हम यहां मौजूद है और विश्व कप से पहले अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। ’ न्यूजीलैंड पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है और मैकलेनगन को उम्मीद है कि उनकी टीम के अच्छे प्रदर्शन से अन्य शीर्ष टीमों को भी सही संदेश मिलेगा। मैकलेनगन ने एक वेबसाइट से कहा, ‘यह दुनिया की एक सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ बहुत बड़ी श्रृंखला है। विश्व कप हमारी सरजमीं पर होना है और उससे पहले हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यह हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम है। उम्मीद है कि हम दुनिया में हर किसी को यह संदेश पहुंचाने में सफल रहेंगे कि विश्व कप 2015 में हमें हमारी अपनी सरजमीं, हमारे अपने मैदानों और हमारे अपने विकेटों पर कम करके आंकने की गलती नहीं करें। ’ भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच कल यहां खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 11:38

comments powered by Disqus