हमें अंडर-17 विश्व कप के लिए अच्छी टीम बनानी होगी : भूटिया

हमें अंडर-17 विश्व कप के लिए अच्छी टीम बनानी होगी : भूटिया

नई दिल्ली : भारतीय फुटबाल जब अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी हासिल करने के बाद प्रफुल्लित है तब पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने आज कहा कि देश के लिये सबसे मुश्किल काम इस बड़े टूर्नामेंट के लिये अच्छी टीम तैयार करना और आधारभूत ढांचे का विकास होगा।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और सरकार का उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हुए भूटिया ने उम्मीद जताई कि सभी संबंधित पक्ष एकजुट होकर इसे सफल टूर्नामेंट बनाएंगे। भूटिया ने कहा, ‘अब काम अधिक कठिन है। उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष, राज्य संघ, क्लब आदि निचले स्तर पर विकास और युवा विकास कार्यक्रमों पर ध्यान देंगे। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मेजबान होने के नाते हम अच्छी टीम तैयार करने में सक्षम है जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों को चुनौती दे सकती है।’

बेहतर युवा विकास कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए भूटिया ने कहा कि अब इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। भूटिया ने कहा, ‘यह भारतीय फुटबाल की सबसे बड़ी घटना है। हम पहली बार फीफा के टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे। यह बड़ी उपलब्धि है और मैं एआईएफएफ अध्यक्ष, फुटबाल महासंघ और भारत सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 6, 2013, 18:43

comments powered by Disqus