इंग्लैंड दौरे के लिए तेज पिचों पर अभ्यास करूंगा: पुजारा

इंग्लैंड दौरे के लिए तेज पिचों पर अभ्यास करूंगा: पुजारा

इंग्लैंड दौरे के लिए तेज पिचों पर अभ्यास करूंगा: पुजारा नई दिल्ली : चेतेश्वर पुजारा भले ही किंग्स इलेवन पंजाब की अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पा रहे हों लेकिन सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के कड़े दौरे को ध्यान में रखकर अभी से मानसिक तौर पर तैयार होना शुरू कर दिया है। इस टेस्ट विशेषज्ञ का इरादा इंग्लैंड दौरे से पहले राजकोट में तेज विकेट पर अभ्यास करने का है ताकि वह जिम्मी एंडरसन और टिम ब्रेसनन जैसे गेंदबाजों का डटकर सामना कर सके।

पुजारा ने किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच कल होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, निश्चित तौर पर आप इंग्लैंड जैसी परिस्थितियां तैयार नहीं कर सकते लेकिन मैं घरेलू मैदान पर उस तरह की कुछ पिचें तैयार करके उन पर अभ्यास करूंगा। मैं श्रृंखला शुरू होने से पहले ऐसा करूंगा। अभी से उस श्रृंखला की शुरूआत करके दबाव बनाना सही नहीं है लेकिन आईपीएल समाप्त होने के बाद मेरा ध्यान इंग्लैंड श्रृंखला पर रहेगा।

पुजारा जानता है कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये समय काफी कम है लेकिन वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, विश्व कप में खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है लेकिन निजी तौर पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता कि मैं उसमें भाग लूंगा या नहीं है। मैं जिस तरह से तैयारी कर रहा हूं उससे मैं आश्वस्त हूं। मैं कुछ सफलता हासिल करूंगा और उम्मीद है कि मौका मिलने पर बांग्लादेश का आगामी दौरा मेरे लिये अच्छा रहेगा। मेरी तैयारियां अच्छी हैं।

उन्होंने स्वीकार किया कि वह इसके लिये कुछ नये शाट सीख रहे हैं। पुजारा ने कहा, मैं अपनी बल्लेबाजी में कुछ शाट जोड़ रहा हूं लेकिन बेसिक्स हमेशा पहले की तरह ही है। आप गेंद उसी तरह से खेलना चाहते हो जैसे आप जानते हो। यदि मैं टेस्ट मैचों में ऐसा कर सकता हूं तो फिर वनडे में क्या नहीं। शाट के चयन के बारे में उन्होंने कहा, उदाहरण के लिये यदि थर्ड मैन आगे खड़ा है तब रिवर्स स्वीप खेलना अच्छा विकल्प रहेगा। इसके लिये स्कूप या पैडल शाट खेला जा सकता है जिससे गेंदबाज को अपनी लेंथ बदलनी पड़ेगी।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 18, 2014, 21:35

comments powered by Disqus