Last Updated: Friday, January 17, 2014, 11:50

लबर्न : सेरेना विलियम्स का आस्ट्रेलियाई ओपन में इस बार दोहरा खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा क्योंकि बड़ी बहन वीनस की चोट के कारण ये दोनों बहनें इस टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल से हट गयी हैं।
वीनस एकल के पहले दौर में हार गयी थी। उनके बायें पांव में चोट लगी है जिसके कारण इन दोनों बहनों ने क्रिस्टीना मलाडेनविच और फ्लेविया पेनेटा के खिलाफ महिला युगल के पहले दौर के मैच से हटने का फैसला किया। सेरेना ने हालांकि एकल में अपना अभियान जारी रखा। उन्होंने डेनियल हंतुचोवा को 6-3, 6-3 से हराया।
सेरेना ने कहा कि वह अगले साल वीनस के साथ युगल में खेलना चाहेगी। उन्होंने कहा कि मुझे युगल में और वीनस के साथ खेलना पसंद है। उम्मीद है कि अगले साल हम यहां युगल में खेलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 17, 2014, 11:50