Last Updated: Friday, February 14, 2014, 14:54
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन ने आज अपनी टीम के दूसरे और अंतिम टेस्ट के शुरूआती दिन पहली पारी में 192 रन पर सिमटने के बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की प्रशंसा की।
विलियम्सन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने आकलैंड में पहले टेस्ट वाली वही लय कायम रखी।’ उन्होंने कहा कि बेसिन रिजर्व की पिच बल्लेबाजी करने के लिये मुश्किल थी लेकिन उन्होंने हालात का बखूबी फायदा उठाने के लिये भारतीय गेंदबाजों को श्रेय दिया।
विलियम्सन ने कहा, ‘पिच को देखते हुए, हमें इसके कठिन होने की उम्मीद थी। हम यहां हरियाली पिच पर पहले भी दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस भारतीय टीम जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने काफी शार्ट गेंदबाजी की। इसकी तुलना मुश्किल है, लेकिन हां, इस पर बल्लेबाजी करना कठिन था।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी इकाई के लिये यह अच्छी चुनौती थी और हमें भी कल इसी तरह का दबाव बनाने की कोशिश करनी होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 14, 2014, 14:54