नो बॉल पर दो बार कैच आउट हुए विलियमसन

नो बॉल पर दो बार कैच आउट हुए विलियमसन

वेलिंग्टन : किस्मत अगर केन विलियमसन पर मेहरबान नहीं होती तो वेलिंग्टन में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 192 रनों से कम में ही समेट दी होती। विलियमसन दो बार नो बॉल पर कैच आउट हुए। विलियमसन ने 47 रनों की पारी खेली और 43वें ओवर में आउट हुए। इस खिलाड़ी ने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने के अलावा एकदिवसीय श्रृंखला की पांच पारियों में अर्धशतक लगाया था।

जहीर खान ने भोजनकाल से पहले विलियमसन को कैच करा दिया था लेकिन वह नो बॉल साबित हुई। भोजनकाल के बाद भी विलियमसन को एक और जीवनदान मिला, जब अम्पायर ने कहा कि वह जिस गेंद पर लपके गए हैं वह नो बॉल है।

वर्ष 2006 में श्रीलंका के साथ हुई श्रृंखला के दौरान क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज क्रेग कुमिंग तीन बार नो बॉल पर आउट हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 14, 2014, 18:51

comments powered by Disqus