अफगानिस्तान के खिलाफ बोनस अंक लेना चाहेंगे: कोहली

अफगानिस्तान के खिलाफ बोनस अंक लेना चाहेंगे: कोहली

अफगानिस्तान के खिलाफ बोनस अंक लेना चाहेंगे: कोहली मीरपुर : एशिया कप फाइनल में प्रवेश के तमाम गणितीय समीकरणों से टीम का फोकस दूर रखने की कोशिश में जुटे कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनका लक्ष्य आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ एक बोनस अंक से जीत हासिल करने का है।

भारत को फाइनल में प्रवेश के लिए चमत्कार की जरूरत है। उसे अफगानिस्तान के खिलाफ बोनस अंक हासिल करने के अलावा यह दुआ करनी होगी कि श्रीलंका बाकी दोनों मैच हार जाए।

दोनों टीमों के अगर समान अंक होते हैं तो नेट रनरेट के आधार पर गिनती होगी।

कोहली ने पाकिस्तान से मिली हार के बाद कहा, ‘मैंने टूर्नामेंट के बाकी मैचों के बारे में सोचना छोड़ दिया है। हम अपनी ओर से अगले मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके बोनस अंक लेना चाहेंगे। उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है।’ उन्होंने आस्ट्रेलिया में 2011-12 में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला का हवाला दिया जब श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। कोहली ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया में भी हम दूसरा मैच देख रहे थे और श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को लगभग हरा दिया और हम फाइनल में पहुंच सकते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।’

उन्होंने कहा, ‘पिछली बार एशिया कप में भी हम उम्मीद कर रहे थे कि श्रीलंका पाकिस्तान या बांग्लादेश को हरा दे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 3, 2014, 15:49

comments powered by Disqus